PDF file se password kaise Hataye? दो तरीके! मोबाइल या PC से पीडीएफ फाइल में पासवर्ड कैसे हटाए? दोनों तरीके आपके साथ इस आर्टिकल में शेयर करने वाला हूं!
नमस्कार दोस्तों Tagifind ब्लॉग में आपका हार्दिक स्वागत करता हूं! पिछले आर्टिकल में मैंने आपके साथ शेयर किया था पेटीएम से पैसे कमाने की 8 तरीके
और आज हम एक ऐसी Common समस्या पर बात करने जा रहे हैं, जो समस्या लगभग ज्यादातर PDF यूजर्स को होती है दोस्तों कई बार हमें PDF फाइल में पासवर्ड नहीं चाहिए होता है।
अब ऐसा इसलिए क्योंकि यदि हम उस फाइल को किसी के साथ शेयर कर रहे हैं या कोई इतनी भी Important फाइल नहीं है जिसमें बार-बार पासवर्ड एंटर कर उसे ओपन करने कि जरूरत पड़े!
तो ऐसे में यहां मैं आपके साथ 2 तरीके PDF फाइल से पासवर्ड हटाने की शेयर कर रहा हूं! इनमें से आपको जो तरीका पसंद आए आप उसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते हैं!
Table of Contents
PDF File me Password kaise Hataye? Mobile se
दोस्तों मोबाइल से PDF फाइल का पासवर्ड हमेशा के लिए रिमूव करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में आपको एक वेबसाइट ओपन करनी होगी! जिसका नाम है Smallpdf
यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करते आप smallpdf.com नामक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको पीडीएफ से जुड़े कई सारे फीचर स्क्रीन पर मिलेंगे! तो आपको नीचे की तरफ आना है और यहां पर एक ऑप्शन है Unlock PDf का option मिलेगा!

तो सिंपली आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा इसमें आपको का ऑप्शन Choose File देखने को मिलेगा

तो अपलोड फाइल ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपने डिवाइस से उस PDf फाइल को सेलेक्ट कर लेना है जिसका आप पासवर्ड हटाना चाहते हैं।

जैसे ही आप दोस्तों इस फाइल को सेलेक्ट करते हैं, उसके बाद करीबन 15 से 20 सेकंड का इंतजार करें! और इतना करते ही वह फाइल इस वेबसाइट में successfully अपलोड हो जाएगी।
अपलोड होने के बाद दोस्तों यहां पर आपके सामने नीचे एक checkbox होगा उसपर ✅ करें!

फिर unlock pdf पर tap करें।
एक पासवर्ड एंटर करने का ऑप्शन आएगा तो यहां पर आपने जो भी पीडीएफ file में पहले पासवर्ड सेट किया था पहले उस पासवर्ड को एंटर करें! उसके बाद really unlock बटन पर tap करें।

Enter करने के बाद दोस्तों अब आप आगे बढ़ जाएंगे।
और कुछ सेकंड्स का इंतजार करते ही आपके सामने इस पीडीएफ फाइल का पासवर्ड रिमूव हो जाएगा! और एक नई फाइल आपके सामने होगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं, शेयर कर सकते है।
सिंपल यहां पर आप Download Now के ऑप्शन पर क्लिक करके इस फाइल को आप अपने डिवाइस में पहले डाउनलोड कर लें! और डाउनलोड करते ही यदि आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो आपके सामने pdf डाउनलोड होते ही Automatically ओपन हो जाएगी। जिसमें बिना किसी पासवर्ड के वह फाइल ओपन हो जाती है।

तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर पर आपकी कोई भी पीडीएफ फाइल है जिसका पासवर्ड हटाना चाह रहे थे तो आप इस तरह 2 मिनट से भी कम समय में किसी भी डिवाइस से पीडीएफ का पासवर्ड रिमूव कर सकते हैं!
उम्मीद है आपको यह तरीका पसंद आया होगा!
Pdf file se password kaise Hataye? computer se
मित्रों अब हम आपके साथ एक ऐसा तरीका शेयर करने जा रहे हैं जिसमें हम पीडीएफ में से पासवर्ड को रिमूव करने के लिए अब हम कंप्यूटर का इस्तेमाल करेंगे! और कंप्यूटर में नहीं इसके लिए आपको किसी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है और न ही किसी वेबसाइट पर जाना है, अर्थात आप Offline भी अब पीडीएफ से पासवर्ड को रिमूव कर सकते हैं।
वह कैसे? यह जानने के लिए तो आपको नीचे दी गई steps को ध्यानपूर्वक फॉलो करना ही होगा! और साथ में इन्हे फॉलो करने के बाद हमें कमेंट में भी बताना होगा यह तरीका आपके लिए काम करता है या फिर नहीं!
• Online Aadhar Card kaise banaye – Or Aadhar Card Kya Hai !
• BHIM App Kya Hai – aur Iska Istemal Kaise Kare !
सबसे पहले अपने कंप्यूटर में उस PDF फाइल पर जाएं! जिसका पासवर्ड रिमूव करना चाहते है!
PDf फाइल को ओपन करने के बाद आपको यहां पर सबसे पहले पासवर्ड एंटर करना होगा!
पासवर्ड डालने के बाद ok बटन पर क्लिक करें और आपके सामने आपकी पीडीएफ फाइल कंप्यूटर पर show जाएगी।

तो अब बिना इंटरनेट के या बिना किसी सॉफ्टवेयर के PDF फाइल का पासवर्ड रिमूव करने के लिए आपको right side में एक Print का icon स्क्रीन पर मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब यहां से आप अपने पीडीएफ को प्रिंट कर सकते हैं परंतु यहां पर हमको प्रिंट नहीं करना है आपको यहां राइट साइड में पीडीएफ फॉर्मेट के 5 ऑप्शंस दिखेंगे, तो यहां पर आपको Save as PDF को सेलेक्ट करना होगा।

Save As PDF पर क्लिक करने के बाद नीचे दिए Save बटन पर क्लिक करें।
अब जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं, तो अब आप इस बिना पासवर्ड वाली PDF फाइल को कंप्यूटर के जिस फोल्डर में सेव करना चाहते हैं Simply वहां save कर लें!


अब save करने के बाद इसी पीडीएफ फाइल पर आएं! और इस पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें आप पाएंगे कि यह पीडीएफ फाइल बिना पासवर्ड के आपके सामने Open हो रही है।
तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने कंप्यूटर पर बिना किसी वेबसाइट/ एप्लीकेशन को इंस्टॉल किए बगैर किसी भी पीडीएफ फाइल का पासवर्ड रिमूव कर सकते हैं।
दोस्तों यदि आप किसी PDF फाइल का पासवर्ड भूल चुके हैं? और वह काफी आपके लिए इंपोर्टेंट है तो उस फाइल का password तोड़ना काफी आसान है! जी हां और नीचे दिए गए Points को यदि आप ध्यान पूर्वक Follow करते हैं तो आप 2 मिनट के अंदर किसी भी PDF फाइल का पासवर्ड तोड़ सकते हैं। तो आइए जानते हैं उन सभी Steps को
Pdf Password Bhool Jaye To Kya Kare? pdf file unlock kaise kare?
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर डिवाइस जिसमें भी आपने PDF फाइल स्टोर की गई है, उसके पासवर्ड को Unlock करने के लिए आप किसी भी वेब ब्राउज़र को ओपन करें!
और Browser के सर्च बारे में सर्च करें ilovepdf.com
इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको यहां PDF से जुड़े कई सारे फीचर्स मिलेंगे! क्योंकि Specially यह साइट पीडीएफ यूजर्स के लिए बनाई गई है।

साइट पर आने के बाद नीचे की ओर आपको यहां पर एक Unlock PDF ऑप्शन मिलेगा उस पर Tap करें!
उसके बाद अब आपको यहां पर वह PDF फाइल अपलोड करनी है जिसका आप Lock तोड़ना चाहते हैं!
तो Select a Pdf फाइल पर क्लिक करके अपने डिवाइस से उस पीडीएफ फाइल को सेलेक्ट कर लें! जिसका पासवर्ड आप भूल चुके हैं!

अब यहां यदि आपकी इस PDF फाइल पर पासवर्ड लगा हुआ है, तो यहां पर आपको Lock का icon देखेगा तो नीचे unlock pdf option पर Tap करें।

दोस्तों इतना करते ही कुछ ही सेकंड में अब आपकी यह PDF फाइल unlock हो जाएगी! और आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें Downlaod का बटन आपको देखने को मिलेगा।

जैसे ही आप Download &unlock PDf ऑप्शन पर Tap करते हैं आपके मोबाइल में Unlock की गई पीडीएफ फाइल डाउनलोड होना Start हो जाएगी।
और कुछ ही सेकंड में यह PDF डाउनलोड होकर ऑटोमेटिकली आपके डिवाइस में ओपन हो जाएगी! आप देख पाएंगे कि बिना किसी पासवर्ड के यह PDF ओपन हो चुकी है।
तो दोस्तों यह था वह आसान उपाय जिससे कोई भी इंटरनेट उपयोगकर्ता अपनी PDF फाइल को अनलॉक करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है! आपको बता दें यदि आपको फ्यूचर में भी पीडीएफ से जुड़ी कोई सर्विस जैसे की पीडीएफ फाइल को Word/ Excel में कन्वर्ट करना हो या किसी पीडीएफ फाइल को Edit करना, किसी पीडीएफ में Watermark में add करना यहां से सारे काम आसानी से कर सकते हैं।
यह सारे काम आप फ्री में ilovepdf नाम की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं! इसके अलावा आप official एंड्रॉयड एप को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं! और इस free pdf tool की सारी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
i hope यहां तक इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको PDF file se password kaise Hataye? मोबाइल/ कंप्यूटर में PDF file se password kaise Hataye? पीडीएफ फाइल का पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें? इन सारे प्रश्नों के जवाब आपको मिल चुके होंगे! अब कोई भी सवाल हो इस लेख के संबंध में तो नीचे कमेंट करके पूछे साथ ही यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसको सोशल मीडिया पर भी शेयर करना ना भूले!
Great Content, at some time we don’t find Good Content like This. Poker Online