Gmail ID Password Reset Kaise Kare ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें?यदि आप भी यह जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख में आपको gmail id के पासवर्ड को दोबारा कैसे पाएं! इस विषय पर पूरी जानकारी मिल जाएगी
दोस्तों यदि आपके पास स्मार्टफोन है तथा उसमें गूगल अकाउंट है तो आपकी Gmail आईडी तो जरूर होगी! दोस्तों आज के इस डिजिटल युग में हमारे फोन नंबर की तरह ईमेल id भी बेहद जरूरी हो चुकी है! इसलिए कई स्थानों पर जैसे कि बैंक,आधार कार्ड आदि जरूरी कार्यों में आपके ईमेल ऐड्रेस की जानकारी भी माँगी जाती है।
लेकिन दोस्तो अक्सर हम अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं! शायद इसका एक कारण यह भी है कि हम ई-मेल का इस्तेमाल केवल जरूरी कार्यों के लिए ही करते हैं! तथा एक बार gmail id बनाने के बाद उसका इस्तेमाल नहीं करते! क्योंकि दोस्तों से चैटिंग के लिए हम फेसबुक, whatsapp जैसे अन्य सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।
अब यदि आप दुर्भाग्यपूर्ण अपनी gmail id का पासवर्ड भूल जाते हैं तो सवाल आता है कि उसे रिकवर कैसे करें? दोस्तो आज का यह लेख आपके लिए ही है क्योंकि इसे पढ़ने के बाद यदि भविष्य में आप gmail आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं! तो उसे आप आसानी से उसे रिकवर कर सकते हैं!
दोस्तों यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप gmail id का पासवर्ड रिकवर करने के विषय में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं! उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आएगी अतः इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें! Email पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे reset करने का तरीका यहां बताया गया है! कृपया इन स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद इनका पालन करें!
दोस्तों ईमेल id का पासवर्ड recover करने के लिए आपको कुछ जरुरी जानकारियाँ याद होनी आवश्यक हैं! आपको नीचे बताई गयी चीजों में से केवल एक जानकारी आपके पास जरूर होनी चाहिए! Gmail ID Password Reset Kaise Kare
- पहला आपने ईमेल बनाते समय जो ईमेल एड्रेस enter किया था!
- दूसरा ईमेल अकाउंट bnate समय जो mobile नंबर enter किया था
- तीसरा यदि आपको आखिरी पासवर्ड याद है!
दोस्तों अब आपके पास यब जानकारी मौजूद है तो आप यहाँ क्लिक Click Here कर गूगल अकाउंट के sign in पेज पर आ जाएंगे! अब आपको यहाँ सबसे पहले ईमेल एड्रेस या mobile नंबर enter करना होगा!

उसके बाद आपको forget पासवर्ड पर क्लिक करना होगा!

◆उसके बाद आपको यदि ईमेल id का last पासवर्ड याद है तो वह enter कीजिये अन्यथा Try another way पर क्लिक कीजिये!

◆आपने जिस Mobile फ़ोन से आखिरी बार उस ईमेल id को login किया था उस Mobile पर एक Notification आएगी जिसमें आपसे पूछा जायेगा की क्या आप अपना पासवर्ड recover कर रहे थे? आप yes पर क्लिक कीजिये!
यदि आप अभी भी अन्य तरीके से अपने email के पासवर्ड को रिसेट करना चाहते हैं तो try another way पर क्लिक किजिए!
अब गूगल आपके रजिस्टर Mobile नंबर पर OTP के लिए call या text मेसेज भेजेगा आप call या text किसी भी सर्विस को चुन सकते हैं!
यदि आप यह तरीका भी पसंद नहीं करते या आपके पास आपका mobile नंबर नहीं है तो आप i dont have my phone पर क्लिक कर सकते हैं!

◆दोस्तों अब आखिरी Option बचा है जिसमें आपको वह Month,Year सेलेक्ट करना है जिस समय आपने अपना ईमेल अकाउंट बनाया था!
दोस्तों आप सुविधानुसार इनमें से किसी भी Option को सेलेक्ट कर जानकारी enter कर सकते हैं, सही जानकारी भरने के बाद Google आपको verify कर लेगा की आप ही उस वेबसाइट के owner हैं।
अब अंत में आपको अपना पासवर्ड reset करने के लिए change करना होगा!

दोस्तों इस तरह आपको इस page पर आने पर नया Password enter करना होगा! उसके बाद Password Retype कर कन्फर्म कर Next पर tap कर लीजिये! इस तरह आपका gmail पासवर्ड reset हो जाएगा!
Table of Contents
Read More
Paytm se paisa kaise kamaye
Computer Me Hindi Typing Kaise Kare
Conclusion
तो दोस्तों इस लेख में आपने सीखा की जीमेल id पासवर्ड कैसे रिसेट करें? आशा है यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी! यदि आपको जीमेल आईडी पासवर्ड रिसेट करने के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप हमें नीचे कमेंट के जरिए अपने सवालों को पूछ सकते हैं! हमें आपकी सहायता करके खुशी मिलेगी! दोस्तों अब अंत मे आप इस जानकारी को उन सभी जीमेल यूजर्स तक पहुंचाने में हमारी सहायता जरूर करें! thanks for visiting in this blog https://www.tagifind.com/